06 train cancel: यात्री संख्या में कमी के कारण पश्चिम रेलवे ने 3 जोडी स्पेशल स्पेशल ट्रेनें निरस्त की

06 train cancel: अहमदाबाद से नागपुर, मुज़फ्फरपुर और केवड़िया को जाने वाली 3 जोडी स्पेशल स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 19 मई: 06 train cancel: पश्चिम रेलवे द्वारा वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर, यात्री संख्या में कमी के कारण अहमदाबाद – नागपुर स्पेशल, अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल एवं अहमदाबाद – केवड़िया जनशताब्दी स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

1. ट्रेन संख्या 01138 अहमदाबाद – नागपुर स्पेशल दिनांक 20 मई 2021 से 01 जुलाई  2021 तक निरस्त रहेगी।

2. ट्रेन संख्या 01137 नागपुर – अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 19 मई 2021 से 30 जून 2021 तक निरस्त रहेगी।

3. ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर स्पेशल 29 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

4. ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर – अहमदाबाद स्पेशल 27 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

5. ट्रेन संख्या 09247 अहमदाबाद – केवड़िया जनशताब्दी स्पेशल दिनांक 20 मई 2021 को निरस्त रहेगी।

6. ट्रेन संख्या 09250 केवड़िया – अहमदाबाद जनशताब्दी स्पेशल दिनांक 20 मई 2021 को निरस्त रहेगी।

यात्री विशेष ट्रेनों की विस्तृत जानकारी पाने के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…..Singapore issue: केंद्र सरकार को बच्चों की जान के बजाय सिंगापुर में और विदेशों में अपनी इमेज बनाने की चिंता: मनीष सिसोदिया