joshua ness 0XftWmRbZ 0 unsplash

उम्मीदों का सफर

Prem Tiwari
By Prem Tiwari, Software developer

एक रचनाकार हूँ मै निर्माण करने में लगा हूँ,
मै व्यथा का सोला सिंगार करने मे लगा हूँ ||

देखा है मैने अँधेरे में अपनी परछाई को साथ छोडते हुए,
इसलिए बहुत कुछ खो के आज भी मै खड़ा हूँ||
फूलो की पंखुड़ियों पे एक दिन दुनिया सुला दूँगा,
आज इस जग का न हो पाया एक दिन सब को अपना बना लूँगा ||
जानता हूँ यह कठिन है काम बहुत लेकिन जब तक ये काली रात हटा न दूँगा, तब तक मै अब अबस्तक अभिराम न लूँगा ||

joshua ness 0XftWmRbZ 0 unsplash
Photo by Joshua Ness on Unsplash

तूफानी मौसम में तूफानी चाल चलने का जज़्बा रखता हूँ ,
मै इसलिए इतिहास में इतिहास बनने का हौसला रखता हूँ मै ||
रात काली है मगर ये और भी गहरी न हो जाये, फिर तुम्हारी चेतनाएँ कहीं शून्य हो के खो न जाये,
इसलिए फिर मै खड़ा हूँ सिपाही रातों से लड़ने के लिए ||
मै तुम्हारे लिए तिमिर में भी सूरज निकाल लूँगा,
घने आबसद में भी तुम्हारे लिए सफलता खोज दूँगा ||
एक रचनाकार हूँ मै निर्माण करने में लगा हूँ|
मै व्यथा का सोला सिंगार करने में लगा हूँ ||

*********

whatsapp banner 1

हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in