train 7

WR special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 11 जून: WR special train; पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि – साप्ताहिक स्पेशल [28 ट्रिप]
ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को वापी से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 जून से 13 जुलाई, 2024 तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को दानापुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे भेस्तान पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जून से 15 जुलाई, 2024 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:- WR CPRO Vineet Abhishek: विनीत अभिषेक ने पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण किया

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे |

ट्रेन संख्या 09063 की बुकिंग 12 जून, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें