Winter Special Trains: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और भुज के बीच चलाएगी दो शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें
Winter Special Trains: बांद्रा टर्मिनस और भुज के बीच विशेष किराये पर दो शीतकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय

अहमदाबाद, 21 दिसंबर: Winter Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा शीत ऋतु के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए बांद्रा टर्मिनस और भुज के बीच विशेष किराये पर दो शीतकालीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
1) ट्रेन संख्या 09471/09472 बांद्रा टर्मिनस– भुज सुपरफास्ट स्पेशल [04 फेरे]
ट्रेन संख्या 09471 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 और 30 दिसंबर, 2024 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09472 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल रविवार को भुज से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 और 29 दिसंबर, 2024 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, उधना, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें:- NDRF jawan saved woman’s life: गंगा में डूब रही महिला की जान बचाई एन डी आर एफ के जवान ने
2) ट्रेन संख्या 09473/09474 बांद्रा टर्मिनस – भुज सुपरफास्ट स्पेशल [02 फेरे]
ट्रेन संख्या 09473 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.30 बजे भुज पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर, 2024 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09474 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार को भुज से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें