train 3

Western Railway some trains affected: आरसीसी बॉक्स लॉन्च करने के कारण पश्चिम रेलवे कुछ ट्रेनें प्रभावित

Western Railway some trains affected: मदार-पालनपुर सेक्शन के बीच आरसीसी बॉक्स लॉन्च करने के कारण पश्चिम रेलवे कुछ ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

मुंबई, 21 दिसंबर: Western Railway some trains affected: मदार-पालनपुर सेक्शन पर चंदावल और बागड़ी नगर के बीच पुल संख्‍या 552 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्च करने हेतु 23 दिसंबर, 2024 को ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- NDRF jawan saved woman’s life: गंगा में डूब रही महिला की जान बचाई एन डी आर एफ के जवान ने

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

23 दिसंबर, 2024 को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 14702 बांद्रा टर्मिनस- श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ – जोधपुर- मेड़ता रोड- फुलेरा के रास्ते चलेगी। इसलिए यह ट्रेन पाली मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड और डेगाना स्टेशनों पर रुकेगी।
  2. ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर- बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा – मेड़ता रोड- जोधपुर- मारवाड़ के रास्ते चलेगी। इसलिए यह ट्रेन डेगाना, मेड़ता रोड, जोधपुर और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
  3. ट्रेन संख्या 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया अजमेर-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलेगी। इसलिए यह ट्रेन फुलेरा, डेगाना और मेड़ता रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
  4. ट्रेन संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर के रास्ते चलेगी। इसलिए यह ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Buyer ads
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें