Veraval-Jabalpur Express Train: वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
Veraval-Jabalpur Express Train: जबलपुर मंडल में ब्लॉक के कारण वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 13 जून: Veraval-Jabalpur Express Train: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में स्थित मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य हेतु लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण राजकोट मंडल से होकर जाने वाली वेरावल-जबलपुर और जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
वेरावल से 15.06.2024, 17.06.2024, 22.06.2024, 24.06.2024, 29.06.2024, 01.07.2024, 06.07.2024 और 08.07.2027 को चलने वाली ट्रेन नं 11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-बीना-कटनी मुरवारा-जबलपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर चलेगी।
इसी प्रकार जबलपुर से 24.06.2024, 28.06.2024, 01.07.2024, 05.07.2024 और 08.07.2024 को चलने वाली ट्रेन नं 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग जबलपुर-कटनी मुरवारा-बीना-भोपाल की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर चलेगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें