vadodara station

Vadodara Division New Time Table: 01 जनवरी से वड़ोदरा मंडल पर ट्रेनों के समय में बदलाव; जानकारी के लिए QR स्कैन करें

Vadodara Division New Time Table: वड़ोदरा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

google news hindi

अहमदाबाद, 30 दिसंबर: Vadodara Division New Time Table: पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल पर आगामी 1 जनवरी, 2025 से नई समय सारणी लागू की जा रही है। इसमें कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई जा रही है,जिससे यह ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले गंतव्य पर पहुंचेगी। कुछ ट्रेने जो प्रारंभिक स्टेशन से देरी से प्रस्थान करेगी।

प्रारंभिक स्टेशन से देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 09108 एकतानगर – प्रतापनगर मेमू एकतानगर से 09:30 के स्थान पर 10:00 बजे प्रथान करेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09349 आणंद – गोधरा मेमू आणंद से 12:15 के स्थान पर 13:30 बजे प्रथान करेगी।
  3. ट्रेन संख्या 09133 आणंद – गोधरा मेमू आणंद से 14:10 के स्थान पर 14:30 बजे प्रथान करेगी।
  4. ट्रेन संख्या 09317 वडोदरा – दाहोद मेमू वडोदरा से 13:55 के स्थान पर 14:05 बजे प्रथान करेगी।

यह भी पढ़ें:- Allotment of Dashashwamedh Plaza shops: दशाश्वमेध प्लाजा मे निर्मित दुकानों का हुआ आवंटन

वड़ोदरा मंडल कि 42 ट्रैनों की गति बढ़ाई गई है। ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के फलस्वरूप यात्री ट्रेनों के परिचालन समय में कमी आई है। इसका पूरा लाभ यात्रियों को मिलेगा व उन्हें अपने गंतव्य पर पहुंचने में समय की बचत होगी। वड़ोदरा डिविजन पर इस दौरान 48 ट्रैनों का समय प्रीपोन किया गया है जिसमें ट्रैनें अपने पहले के समय से 5 मिनट से लेकर 45 मिनट तक जल्दी आएंगी।

इसी तरह 48 ट्रैनों का समय पोस्टपोन किया गया जिसमें ट्रैनें अपने पहले के समय से 5 मिनट से लेकर 43 मिनट देरी से आएंगी। वड़ोदरा मंडल के नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, अंकलेश्वर और गोधरा सहित अन्य स्टेशनों के समय में बदलाव होगा जिसमें ये ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले या बाद में पहुंचेगी।

वड़ोदरा मण्डल के नए टाइम टेबल की विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें

VDR QR code new time table on 1st jan

पश्चिम रेलवे रेल यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे, कम यात्रा समय और उन्नत कनेक्टिविटी प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।

पश्चिम रेलवे की यात्रियों से अपील है कि वे इन बदलावों को ध्याेन में रखकर यात्रा करें तथा इन ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया रेल पूछताछ 139, या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें