train 2

Trains Route Change alert: पटना और गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

Trains Route Change alertअहमदाबाद-पटना द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और ओखा गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

अहमदाबाद, 31 मई: Trains Route Change alert: उत्तर मध्य रेलवे के यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट स्टेशनों के बीच दोहरीकरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद-पटना द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस और ओखा गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

17 जून 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12947 अहमदाबाद-पटना द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बयाना-आगरा फोर्ट-टूंडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बयाना-आगरा कैंट-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन आगरा फोर्ट और टूंडला स्टेशनों पर नहीं जाएगी।  

यह भी पढ़ें:- Story of 112 years of journey of Punjab Mail: बॉम्बे से पेशावर पंजाब मेल के 112 साल के सफर की ऐतिहासिक कहानी पर एक नज़र

14 जून 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बयाना-आगरा फोर्ट-टूंडला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बयाना-आगरा कैंट-उदी मोड-इटावा के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन आगरा फोर्ट और टूंडला स्टेशनों पर नहीं जाएगी।  

यात्रियों से निवेदन है की उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry. indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें