punjab mail train

Trains Affected News: उदवाडा-वापी स्टेशन के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

अहमदाबाद, 15 अक्टूबर: Trains Affected News:cरोड ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए बो स्ट्रिंग गर्डर लॉन्च करने हेतु 17, 18, 19 और 25 अक्टूबर, 2024 को ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक उदवाडा-वापी स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन मेन लाइन तथा अप एवं डाउन सेपरेट लाइन पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

17 और 19 अक्टूबर, 2024 को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 20907 दादर- भुज सयाजीनगरी एक्सप्रेस 55 मिनट की देरी से प्रस्‍थान करेगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 20908 भुज- दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  4. 19 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 घंटा रेगुलेट होगी।

यह भी पढ़ें:- 47th Carpet Expo Mart: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चार दिवसीय 47वें कार्पेट एक्सपो मार्ट का किया उद्घाटन

18 और 25 अक्टूबर, 2024 को रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 20908 भुज– दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  2. ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर– मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी।
  3. ट्रेन संख्‍या 12996 अजमेर– बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
  4. ट्रेन संख्‍या 14806 बाड़मेर– यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट होगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें