train

Train Scheduled update: पश्चिम रेलवे द्वारा छह जोड़ी सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

google news hindi

मुंबई, 29 जुलाई: Train Scheduled update: यात्रियों की सुविधा तथा यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने विशेष किराये पर छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

यह भी पढ़ें:- Janmashtami Special Train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और ओखा के बीच जन्माष्टमी स्पेशल ट्रेन

  1. ट्रेन नंबर 02200 बांद्रा टर्मिनस- वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।
  2. ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।
  3. ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 01 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 01919 आगरा कैंट -अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।
  4. ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद – कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
  5. ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट -अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 28 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।
  6. ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट -अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 25 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है ।
Rakhi Sale 2024 ads

ट्रेन संख्या 02200, 04126, 01920, 01906, 04166 और 04168 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 31 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें