Train Schedule: ओखा–भावनगर एक्सप्रेस ओखा से 2 घंटा विलंब से चलेगी
Train Schedule: 23 नवम्बर की ओखा–भावनगर एक्सप्रेस ओखा से 2 घंटा विलंब से चलेगी
राजकोट, 21 नवम्बर: Train Schedule: रेल प्रशासन द्वारा जामनगर और लाखाबावल के बीच स्थित ब्रिज संख्या 359 पर नए आरसीसी बॉक्स के निर्माण के लिए 23 नवम्बर, 2025 को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा।
इस ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 19210 ओखा–भावनगर एक्सप्रेस, दिनांक 23-11-2025 को ओखा से अपने नियमित समय 15:15 बजे के स्थान पर 2 घंटा विलंब से यानि 17:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, यह ट्रेन जामनगर–लाखाबावल ब्लॉक सेक्शन में मार्ग में 30 मिनट अतिरिक्त रोकी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Minister AK Sharma: कैबिनेट मंत्री ने दिया शहरी सेवाओं मे सुधार पर जोर
ट्रेन के संचालन संबंधित अपडेट्स की नवीनतम जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


