Train Canceled Update: आबू रोड-मावल के बीच कुछ ट्रेनें की गई निरस्त
Train Canceled Update: आबू रोड-मावल स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

अहमदाबाद, 13 दिसंबर: Train Canceled Update: उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मण्डल के आबू रोड–मावल सेक्शन के बीच ब्रिज नंबर 797 किमी 601/8-9 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
आंशिक निरस्त ट्रेन
• 17 दिसंबर 2024 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस आबू रोड स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा आबूरोड-साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
• 18 दिसंबर 2024 की ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधुपर एक्सप्रेस साबरमती आबू रोड से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा साबरमती-आबूरोड के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
रिशेड्यूल (लेट) ट्रेन
• 17 दिसंबर 2024 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 22548 साबरमती-ग्वालियर एक्सप्रेस साबरमती से एक घंटा रिशेड्यूल होगी।
• 17 दिसंबर 2024 को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस भगत की कोठी से 4.00 घंटे रिशेड्यूल होगी।
• 16 दिसंबर 2024 को श्रीगंगानगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से 4.30 घंटे रिशेड्यूल होगी।
• 17 दिसंबर 2024 को लालगढ़ से चलने वाली ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस लालग़ढ़ से 2 घंटे रिशेड्यूल होगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें