Tejas Special Trains: मुंबई सेंट्रल से राजकोट तथा गांधीधाम के लिए चलेगी सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेनें
Tejas Special Trains: पश्चिम रेलवे मुंबई सेंट्रल-राजकोट और मुंबई सेंट्रल-गांधीधाम के बीच चलाएगी सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 24 मई: Tejas Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल और राजकोट तथा मुंबई सेंट्रल और गांधीधाम के बीच विशेष किराये पर सुपरफास्ट तेजस स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1 . ट्रेन संख्या 09017/09018 मुंबई सेंट्रल–गांधीधाम तेजस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल [10 फेरे]
ट्रेन संख्या 09017 मुंबई सेंट्रल-गांधीधाम स्पेशल प्रत्येक सोमवार को मुंबई सेंट्रल से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 02 जून से 30 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09018 गांधीधाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को गांधीधाम से 18.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 03 जून, 2025 से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सामाख्याली और भचाऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच हैं।
2. ट्रेन संख्या 09005/09006 मुंबई सेंट्रल-राजकोट तेजस सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल [18 फेरे]
ट्रेन संख्या 09005 मुंबई सेंट्रल-राजकोट स्पेशल हर बुधवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 मई से 27 जून, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09006 राजकोट-मुंबई सेंट्रल स्पेशल हर गुरुवार और शनिवार को राजकोट से 18.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 मई से 28 जून, 2025 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें:- Vande Bharat Express Train: साबरमती और वेरावल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर और वांकानेर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच हैं।
ट्रेन संख्या 09005, 09006, 09017 एवं 09018 की बुकिंग 25.05.2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय एवं संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें