Special train between Hapa – Naharlagun: हापा और नाहरलगुन की बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन
टिकटों की बुकिंग 3 जनवरी से होगी शुरू

राजकोट, 02 जनवरी: Special train between Hapa – Naharlagun: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष किराये पर हापा और नाहरलगुन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 09525/09526 हापा-नाहरलगुन स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट उसी दिन मध्यरात्रि में 02.06 बजे और शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। यह ट्रेन 8 जनवरी, 2025 से अगली सूचना तक चलेगी 4 दिनों के सिवा (यह स्पेशल ट्रेन हापा से 15.01.2025, 29.01.2025, 05.02.2025 और 12.02.2025 को नहीं चलेगी)।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नाहरलगुन से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट सोमवार को 22.22 बजे और मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 जनवरी, 2025 से अगली सूचना तक चलेगी4 दिनों के सिवा (यह स्पेशल ट्रेन नाहरलगुन से 18.01.2025, 01.02.2025, 08.02.2025 और 15.02.2025 को नहीं चलेगी)।
यह भी पढ़ें:- Darshan of Kashi Vishwanath: नये वर्ष मे बुजुर्गो के लिए काशी विश्वनाथ का दर्शन हुआ आसान
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा-राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज में ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर शहर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुड़ी , न्यू मिसामारी, रंगापारा उत्तर और हरमुती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09525 की बुकिंग 3 जनवरी, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें