Some trains of Rajkot division affected: राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित
Some trains of Rajkot division affected: गेरतपुर-वडोदरा सेक्शन में ब्लॉक के कारण राजकोट मंडल की कुछ ट्रेनें प्रभावित

राजकोट, 06 मई: Some trains of Rajkot division affected: गेरतपुर-वडोदरा सेक्शन में वासद और रनोली स्टेशनों के बीच पुल संख्या 624 की री-गर्डरिंग कार्य को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे पर कई मेगा ब्लॉक लिये जायेंगे। इसके परिणामस्वरूप, राजकोट मंडल से होकर जाने वाले कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
आंशिक रूप से निरस्त होने वाली ट्रेन:
07, 11, 14, 18, 21 एवं 28 मई और 04 तथा 08 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद एवं वडोदरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
रेगुलेट होने वाली ट्रेन:
07, 14, 21 और 28 मई तथा 04 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें