PM Modi speech

Rojgaar Mela: राजकोट रेल मंडल में 12 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन

Rojgaar Mela: प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत 12 जुलाई को राजकोट रेल मंडल में रोजगार मेले का आयोजन

google news hindi

राजकोट, 11 जुलाई: Rojgaar Mela: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2025 को सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16वें रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगेI इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे।

16वें रोजगार मेले का आयोजन भारतीय रेलवे द्वारा किया जा रहा है। इसमें रेलवे, गृह, उच्‍च शिक्षा, डाक, विद्युत, श्रम सहित लगभग 14 मंत्रालयों में नवीन चयनित कर्मचारियो को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाएंगे। भारतीय रेलवे द्वारा 47 लोकेशनों पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।

इसी क्रम में राजकोट मंडल में राजकोट में स्थित जगजीवनराम रेलवे इंस्टीट्यूट, कोठी कंपाउंड में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार निमुबेन बांभणिया की गरिमामयी उपस्थिति में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैI इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगेI

पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में आयोजित रोजगार मेला में लगभग 95 नवीन अभ्यर्थियेां को नियुक्ति पत्र बांटे जाने हैं जिसमें सबसे अधिक रेलवे के 80 अ‍भ्‍यर्थी शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त पोस्‍टल विभाग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और एम्स के 15 अ‍भ्‍यर्थी भी शामिल हैं।

BJ ADVT

रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें