Rajkot Station Mahotsav

RJT Train Schedule: राजकोट – महबूबनगर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

राजकोट, 3 जनवरी: RJT Train Schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट – महबूबनगर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित किए गए हैं। विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट – महबूबनगर (साप्ताहिक) स्‍पेशल (8-8 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09575 राजकोट – महबूबनगर स्‍पेशल (प्रति सोमवार) के फेरों को 5 जनवरी से लेकर 23 फरवरी, 2026 तक विस्‍तारित किया गया है।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर – राजकोट स्‍पेशल (प्रति मंगलवार) के फेरों को , 6 जनवरी से लेकर 24 फरवरी, 2026 तक विस्‍तारित किया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09575 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 4 जनवरी, 2026 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें