Railway crossing

Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन के रेलवे फाटक 8 घंटे बंद रहेंगे

Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन में स्थित दो रेलवे फाटक मैंटेनेंस कार्य हेतु 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे

google news hindi

राजकोट, 21 मई: Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट मंडल के राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 120 (सोमनगर/राजलक्ष्मी फाटक) एवं रेलवे क्रॉसिंग नं. 122 (दयाल मिल फाटक) मैंटेनेंस कार्य हेतु 23 मई 2024 को रात्रि में 22.00 बजे से लेकर 24 मई 2024 को सुबह 06.00 बजे तक यानि कुल 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:- Candidate Shivkumar Koli Shetty: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाये जाने हेतु वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे शिवकुमार

सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रोड पुराने मोरबी फाटक पर बने रोड ओवर ब्रिज नं. 217 A का इस्तेमाल कर सकते है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें