Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन के रेलवे फाटक 8 घंटे बंद रहेंगे
Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन में स्थित दो रेलवे फाटक मैंटेनेंस कार्य हेतु 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे

राजकोट, 21 मई: Rajkot-Bileswar railway crossing news: राजकोट मंडल के राजकोट-बिलेश्वर सेक्शन में स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 120 (सोमनगर/राजलक्ष्मी फाटक) एवं रेलवे क्रॉसिंग नं. 122 (दयाल मिल फाटक) मैंटेनेंस कार्य हेतु 23 मई 2024 को रात्रि में 22.00 बजे से लेकर 24 मई 2024 को सुबह 06.00 बजे तक यानि कुल 8 घंटे के लिए बंद रहेंगे।
सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रोड पुराने मोरबी फाटक पर बने रोड ओवर ब्रिज नं. 217 A का इस्तेमाल कर सकते है।