Train

Rajkot-Bhuj Spl Train: राजकोट-भुज के बीच चलायी जाएगी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

Rajkot-Bhuj Spl Train: बुकिंग 26 जुलाई से

राजकोट, 25 जुलाई: Rajkot-Bhuj Spl Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट और भुज के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09545/09546 राजकोट-भुज-राजकोट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल (कुल 54 फेरे)

ट्रेन संख्या 09545 राजकोट-भुज स्पेशल 29 जुलाई, 2025 से 27 सितंबर, 2025 तक राजकोट से प्रति मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 22.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 05.00 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09546 भुज-राजकोट स्पेशल 30 जुलाई, 2025 से 28 सितंबर, 2025 तक भुज से प्रति बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 23.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 05.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मोरबी, दहिंसरा, मालिया-मियाणा, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदिपुर तथा अंजार स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09546/09545 की बुकिंग 26 जुलाई, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

BJ ADVT