train 2

Rajkot-Barmer Train News: राजकोट-बाड़मेर के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन

Rajkot-Barmer Train News: टिकटों की बुकिंग 15 सितम्बर से होगी शुरू

google news hindi

राजकोट, 13 सितंबर: Rajkot-Barmer Train News: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-बाड़मेर के बीच विशेष किराये पर द्वि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बाड़मेर स्टेशन राजस्थान में स्थित है। इस स्पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 04820/04819 राजकोट-बाड़मेर स्पेशल [14-14 फेरे]

ट्रेन संख्या 04820 राजकोट-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 04.10.2024 से लेकर 18.11.2024 तक राजकोट से प्रति शुक्रवार और सोमवार को राजकोट से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 04819 बाड़मेर-राजकोट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 03.10.2024 से लेकर 17.11.2024 तक बाड़मेर से प्रति गुरुवार और रविवार को बाड़मेर से 09.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.00 बजे राजकोट पहुंचेगी।

BJ ADS

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, भीलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, बालोतरा और बायतु स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, सेकंड स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:- CM Bhupendra Patel Report Card: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के सुशासन के तीन वर्ष के कार्यकाल पर खास रिपोर्ट

ट्रेन संख्‍या 04820 की बुकिंग 15 सितम्बर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें