kewadia station 600x337 1

Clock room at Kevadia station: केवडिया स्टेशन पर “क्लाक रुम एवं पार्सल की सुविधा उपलब्ध

Clock room at Kevadia station: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर केवडिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए क्लाक रुम एवं पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।

वडोदरा, 08 सितंबरः Clock room at Kevadia station: वडोदरा मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार केवडिया भारतीय रेल का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे “ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेशन” प्राप्त है। यहा पर देश विदेश से पर्यटक “स्टेच्चू आफ यूनिटी’ देखने के लिए रेलवे से बड़ी मात्रा में आवागमन करते है। उनकी सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा चार ट्रेनो मे पार्सल एंव लगेज सुविधा प्रारंभ की गई है।साथ ही केवड़िया स्टेशन पर क्लॉक रूम सुविधा भी प्रारम्भ की गई है ।

तद्नुसार ट्रेन 09120 केवडिया-चैन्नई सेंट्रल में केवडिया से चैन्नई सेंट्रल के लिए 10 केजी का भाडा लगभग 64 रु + जीएसटी, ट्रेन 09145 केवडिया- हजरत निजामुदीन में निजामुदीन के लिए 10 केजी के लिए 44 रुपिया + जीएसटी, 09105 केवडिया – रीवा महामना स्पेशल मे रीवा  के लिए 10 केजी के लिए 55 रुपिया + जीएसटी है तथा 02928 केवडिया-दादर स्पेशल में दादर के लिए 10 केजी के लिए  15 रुपिया + जीएसटी पार्सल दर रहेगी।

यह भी पढ़ें…..Bandra-Gorakhpur: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के 6 फेरे विस्तारित

इसी प्रकार क्लाक रुम के लिए पहले 12 घंटे के लिए 15 रुपिया प्रति नंग तथा उसके बाद प्रति 12 घंटे एवं उसके भाग के लिए 20 रुपिया प्रति नग दरें निधारित की गई है। पश्चिम रेलने प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि इन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले।

अधिक जानकारी के लिए यात्री केवड़िया स्टेशन के पार्सल सूपरवाईज़र  या मोबाइल 9724091969, 9724092002 तथा 9723489735 पर सम्पर्क कर सकते है यात्री विस्तृत जानकारी के लिए http://www.parcel.indianrail.gov.in पर लॉग इन  कर सकते है।

Whatsapp Join Banner Eng