RailOne App: रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवन ऐप(RailOne App) से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर यात्रियों को मिलेगा 3% का सीधा लाभ
- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में रेलवे बोर्ड की महत्वपूर्ण पहल
राजकोट, 1 जनवरी: RailOne App: रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवन (RailOne) ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत लाभ प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
वर्तमान में रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट (R-Wallet) के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा को और अधिक व्यापक बनाते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि अब आर-वॉलेट के अतिरिक्त सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों—जैसे यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि—से रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि, आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग की स्थिति में पूर्व की भांति 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा जारी रहेगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित यह 3 प्रतिशत छूट/लाभ योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान योजना के प्रभाव का फीडबैक के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा तथा आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड की यह पहल यात्रियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी तथा अनारक्षित टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और अधिक सरल, तेज, सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाएगी। डिजिटल माध्यमों से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उन्हें प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।


