QR code ticket window

OTP required for Tatkal booking: हापा– मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस के लिए OTP प्रमाणीकरण

राजकोट, 4 दिसम्बर: OTP required for Tatkal booking: पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार तत्काल बुकिंग प्रणाली में एक महत्वपूर्ण बदलाव लागू किया जा रहा है। अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम द्वारा भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के सत्यापन के बाद ही जारी किए जाएंगे। यह ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, जो यात्री द्वारा बुकिंग के समय दिया जाएगा। ओटीपी का सफल सत्यापन होने पर ही टिकट जारी किया जाएगा।

यह OTP-आधारित तत्काल प्रमाणीकरण प्रणाली प्रारंभिक रूप से ट्रेन संख्या 12268/12267 हापा–मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस पर 05 दिसम्बर, 2025 से लागू की जाएगी।

नई प्रणाली कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों, आईआरसीटीसी वेबसाइट तथा आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाने वाली सभी तत्काल बुकिंग पर लागू होगी। इस बदलाव का उद्देश्य तत्काल बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना तथा वास्तविक यात्रियों को तत्काल टिकट प्राप्त करने में बेहतर सुविधा प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें:- Changes in Okha-Jaipur Express: ओखा-जयपुर एक्सप्रेस अजमेर तक जाएगी

बुकिंग के समय वैध मोबाइल नंबर अवश्य उपलब्ध कराएँ, ताकि OTP सत्यापन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके। पश्चिम रेलवे द्वारा सभी यात्रियों से इस महत्वपूर्ण बदलाव पर ध्यान देने का आग्रह किया गया है।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें