punjab mail train

Okha-Veraval Route Change: ओखा-वेरावल-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Okha-Veraval Route Change: राजकोट मंडल में चल रहे डबल ट्रैक कार्य के चलते ओखा-वेरावल-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

राजकोट, 22 जून: Okha-Veraval Route Change: राजकोट मंडल में स्थित राजकोट-खंडेरी-पड़धरी सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते 25 जून से लेकर 27 जून, 2024 तक ओखा-वेरावल-ओखा एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग वाया जेतलसर-वाँसजालिया-कानालूस होकर चलेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
• ट्रेन नंबर 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस को 25.06.2024, 26.06.2024 और 27.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कानालूस-वाँसजालिया-जेतलसर-वेरावल से चलाया जाएगा।
• ट्रेन नंबर 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस को 25.06.2024 26.06.2024 और 27.06.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वाया वेरावल-जेतलसर-वाँसजालिया-कानालूस से चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- International Yoga day: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें