train 3

Okha-Varanasi Express: ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Okha-Varanasi Express: 2 जनवरी की ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

राजकोट, 31 दिसंबर: Okha-Varanasi Express: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित जंघई-फाफा मऊ सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते 2 जनवरी, 2025 की ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

ट्रेन नं 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस 02.01.2025 को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें जंघई और भदोही शामिल हैं।

BJ ADVT

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें