Okha-Puri Express: ओखा-पुरी एक्सप्रेस बहाल
Okha-Puri Express: 28 मई और 18 जून, 2025 की ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनों को अब रद्द होने की जगह परिवर्तित मार्ग के साथ पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया

राजकोट, 14 मई: Okha-Puri Express: रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद डिवीजन के बल्लहारशाह-काजीपेट सेक्शन में स्थित बेल्लमपल्ली यार्ड पर तीसरी लाइन पैच ट्रिपलिंग कार्य के चलते 28 मई और 18 जून, 2025 की ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनों को अब रद्द होने की जगह परिवर्तित मार्ग के साथ पुनः बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
28 मई और 18 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस तथा 25 मई और 15 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग खुर्दा रोड-विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्लारशाह-बड़नेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया लखोली-रायपुर-नागपुर-बड़नेरा के रास्ते चलेगी।
ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।