okha station

Okha-Puri Exp Change Route: ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Okha-Puri Exp Change Route: 4 और 11 फरवरी की ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

राजकोट, 09 दिसम्बर: Okha-Puri Exp Change Route: दक्षिण मध्य रेलवे में स्थित काजीपेट-बल्हारशाह सेक्शन में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली ओखा-पुरी और पुरी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

4 और 11 फरवरी, 2026 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस तथा 1 और 8 फरवरी, 2026 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टिटिलागढ़, विजयनगरम होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेनें नहीं जाएगी उसमें चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपूरकागजनगर, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल, रायनपाडु, विजयवाड़ा, गुणढला, एलूरु, राजमंड्री, सामलकोट, अनकापल्ली और विशाखपट्टणम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Rojagaar Mahakumbh: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ आज से

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें