Okha–Bhavnagar Express Schedule: ओखा–भावनगर एक्सप्रेस द्वारका स्टेशन से प्रारंभ होगी
Okha–Bhavnagar Express Schedule: 05 एवं 06 नवंबर को ओखा–भावनगर एक्सप्रेस द्वारका स्टेशन से प्रारंभ होगी
राजकोट, 03 नवम्बर: Okha–Bhavnagar Express Schedule: रेलवे प्रशासन द्वारा ओखा स्थित रेलवे फाटक संख्या 313 के लिमिटेड हाइट सबवे पर गर्डर लॉन्चिंग के इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट एवं शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :
1) 05 एवं 06 नवंबर, 2025 को ट्रेन संख्या 19210 ओखा–भावनगर एक्सप्रेस ओखा स्टेशन की बजाय द्वारका स्टेशन से ही प्रारंभ होगी। इस तरह यह ट्रेन ओखा-द्वारका के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें:- Nazarbagh Station: राजकोट-मोरबी स्पेशल ट्रेन का नजरबाग स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज
2) इसी प्रकार 04 एवं 05 नवंबर, 2025 को भावनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19209 भावनगर–ओखा एक्सप्रेस द्वारका स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इस तरह यह ट्रेन द्वारका-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


