Okha-Bhavnagar Exp Update: ओखा–भावनगर एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन राजकोट से प्रारंभ होगी
Okha-Bhavnagar Exp Update: 14 दिसम्बर से 26 जनवरी तक ओखा–भावनगर एक्सप्रेस सप्ताह में 4 दिन राजकोट से प्रारंभ होगी
राजकोट, 08 दिसम्बर: Okha-Bhavnagar Exp Update: भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनस स्टेशन यार्ड में पिट लाइन संख्या–2 के मरम्मत कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते राजकोट मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन पर आगामी 45 दिनों तक प्रभाव पड़ेगा। संबंधित विवरण निम्नानुसार है :
रद्द की जाने वाली ट्रेनें:
1) ट्रेन संख्या 59228/59233 भावनगर–सुरेन्द्रनगर–भावनगर पैसेंजर दिनांक 12.12.2025 से 25.01.2026 तक कुल 45 दिनों के लिए रद्द रहेगी।
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेनें :
1) ट्रेन संख्या 19210 ओखा–भावनगर एक्सप्रेस(Okha-Bhavnagar Exp Update)
दिनांक 14.12.2025 से 26.01.2026 तक सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को ओखा के स्थान पर राजकोट स्टेशन से प्रारंभ होगी। इस प्रकार यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन राजकोट से भावनगर के बीच चलेगी तथा ओखा–राजकोट के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें:- PIB Workshop: पी आई बी ने आयोजित किया वार्तालाप मीडिया वर्कशॉप
2) ट्रेन संख्या 19209 भावनगर–ओखा एक्सप्रेस
दिनांक 13.12.2025 से 25.01.2026 तक सप्ताह में 4 दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शनिवार एवं रविवार को भावनगर से राजकोट स्टेशन तक ही चलेगी। इस प्रकार यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन राजकोट–ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
रेल यात्री उपरोक्त परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं। ट्रेनों के परिचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


