train

Okha-Bandra Special Train: ओखा-बांद्रा के बीच चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन

Okha-Bandra Special Train: बुकिंग 3 अगस्त से

राजकोट, 01 अगस्त:  Okha-Bandra Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा और बांद्रा के बीच विशेष किराए पर स्‍पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

  • ट्रेन संख्या 09078/09077 ओखा – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल [ 4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09078 ओखा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार और मंगलवार को ओखा से 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 और 19 अगस्त, 2025 को चलेगी।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09077 बांद्रा टर्मिनस-ओखा स्पेशल गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:45 बजे ओखा पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 और 17 अगस्त, 2025 को चलेगी।

यह भी पढ़ें:-  Cleanliness Campaign: राजकोट मंडल पर ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के अंतर्गत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, जामनगर, राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वलसाड, पालघर, और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 09078/09077 की बुकिंग 3 अगस्त, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृप्या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।