Okha-Banaras Express Update: ओखा-बनारस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल अब नहीं रूकेगी
Okha-Banaras Express Update: ओखा-बनारस एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी रूकेगी
राजकोट, 29 मई: Okha-Banaras Express Update: यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22969/22970 ओखा-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव में परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के स्थान पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।
विवरण इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 22969 ओखा-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 31 जुलाई, 2025 से लेकर अगली सूचना तक कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। इस ट्रेन का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर आगमन प्रस्थान 19.20/19.25 बजे होगा।
- गाड़ी संख्या 22970 बनारस-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 जुलाई, 2025 से लेकर अगली सूचना तक कानपुर सेंट्रल के स्थान पर गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी। इस ट्रेन का गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर आगमन प्रस्थान 03.25/03.30 बजे होगा।
इसके अतिरिक्त इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, कोच कंपोजिशन, ठहराव आदि में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।