train

New train from Udhana: उधना-मालदा टाउन और उधना-जयनगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेनें

New train from Udhana: पश्चिम रेलवे उधना-मालदा टाउन और उधना-जयनगर के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेनें

google news hindi

मुंबई, 04 जुलाई: New train from Udhana: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से उधना-मालदा टाउन और उधना-जयनगर के बीच विशेष किराए पर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-मालदा टाउन स्पेशल (02 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 09015 उधना-मालदा टाउन स्पेशल शुक्रवार, 05 जुलाई, 2024 को 21.40 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और सोमवार, 08 जुलाई, 2024 को 07.45 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं. 09016 मालदा टाउन-उधना स्पेशल मंगलवार, 09 जुलाई, 2024 को 17.30 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को 00.30 बजे उधना पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें:- Trains route changed update: राजकोट मण्डल की ये ट्रेनें 8 जुलाई तक परिवर्तित मार्ग से रिशेड्यूल समय पर चलेंगी

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज और भदौरा स्टेशनों रुकेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन नंबर 09091/09092 उधना – जयनगर स्पेशल [2 ट्रिप]
ट्रेन नंबर 09091 उधना – जयनगर स्पेशल रविवार, 07 जुलाई, 2024 को 21.40 बजे उधना से रवाना होगी और मंगलवार, 09 जुलाई, 2024 को 19.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नं 09092 जयनगर-उधना स्पेशल बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को जयनगर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को 12.30 बजे उधना पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल और दरभंगा स्टेशनों रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सकेंड क्‍लास कोच होंगे।

संख्या 09015 एवं 09091 की बुकिंग 5 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें