New Special Trains: जूनागढ़ परिक्रमा मेले के अवसर चलेगी दैनिक स्पेशल ट्रेन
New Special Trains: टिकटों की बुकिंग 30 अक्टूबर से
राजकोट, 29 अक्टूबर: New Special Trains: जूनागढ़ में आयोजित होने वाले परिक्रमा मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे ने विशेष किराए पर वेरावल–गांधीग्राम के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन राजकोट मंडल से होकर गुजरेगी। विवरण इस प्रकार है:
1) ट्रेन संख्या 09226 – वेरावल–गांधीग्राम दैनिक स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2025 से 10 नवम्बर, 2025 तक वेरावल से प्रतिदिन रात्रि 21.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन प्रातः 08.00 बजे गांधीग्राम पहुँचेगी।
2) ट्रेन संख्या 09225 – गांधीग्राम–वेरावल दैनिक स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन 1 नवम्बर, 2025 से 11 नवम्बर, 2025 तक प्रतिदिन गांधीग्राम से रात्रि 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन प्रातः 08.45 बजे वेरावल पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मालिया हाटीना, केशोद, जूनागढ़, जेतलसर, विरपुर, गोंडल, भक्तिनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर जं., वढवाण सिटी, बोटाद, धंधुका, धोलका, बावला और सरखेज स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह भी पढ़ें:- Khambhaliya Railway Colony: खंभालिया रेलवे कॉलोनी में जलभराव की दीर्घकालिक समस्या का स्थायी समाधान
इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल क्लास कोच उपलब्ध रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09225 एवं 09226 के लिए टिकटों की बुकिंग 30 अक्टूबर, 2025 से यात्री आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारंभ होगी। यात्री ट्रेन के ठहराव, संरचना एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।


