Neuron Hospital Begusarai: बेगूसराय मे न्यूरॉन ब्रेन एंड स्पाईन हॉस्पिटल का उद्घाटन आज
Neuron Hospital Begusarai: डॉ मारुति नंदन ( गोल्ड मेडलिस्ट ) द्वारा पिंक सिटी, लाखो, बेगूसराय मे स्थापित हॉस्पिटल का उद्घाटन शुक्र वार को अपरांह 1 बजे, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार करेंगे

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
बेगूसराय, 15 नवंबर: Neuron Hospital Begusarai: एम्स के गोल्ड मेडलिस्ट न्यूरोसर्जन डॉ मारुति नंदन द्वारा स्थापित, न्यूरॉन ब्रेन एंड स्पाईंन हॉस्पिटल का उद्घाटन दिन मे 1 बजे, कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हो रहा है. बेगूसराय के एन एच 31, पिंक सिटी, लाखो मे नव स्थापित हॉस्पिटल का उद्घाटन जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं शिक्षा विद डॉ अरुण कुमार करेंगे. उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष पूर्व अभियंता एवं समाजसेवी शिवदानी प्रसाद सिंह होंगे.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए ब्रेन, स्पाईंन एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ मारुति नंदन ने बताया कि, इस हॉस्पिटल की स्थापना होने से, बेगूसराय और आस पास के जिलों के लोगों को, न्यूरो एवं स्पाईंन से संबंधित रोगों के ईलाज हेतु महानगरों की भागदौड़ नही करनी पड़ेगी.
हॉस्पिटल परिवार से जुड़े साकेत सुमन, राष्ट्रपति कुमार ( मुखिया, नावकोठी) एवं एडवोकेट शशि भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस अवसर पर जिले के ख्याति चिकित्सक, शिक्षा विद, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं आम जनता की गरिमामय उपस्थिति होगी.
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें