train

Nazarbagh Station: राजकोट-मोरबी स्पेशल ट्रेन का नजरबाग स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज

राजकोट, 03 नवम्बर: Nazarbagh Station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09522/09521 राजकोट-मोरबी स्पेशल का नजरबाग स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार 01 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी।

1) राजकोट से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09522 राजकोट-मोरबी स्पेशल 5 नवम्बर, 2025 से नजरबाग स्टेशन पर 11:57 बजे पहुंचेगी और 11:58 बजे प्रस्‍थान करेगी।

यह भी पढ़ें:- Okha–Bhavnagar Express Schedule: ओखा–भावनगर एक्सप्रेस द्वारका स्टेशन से प्रारंभ होगी

2) इसी तरह, मोरबी से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09521 मोरबी-राजकोट स्पेशल 5 नवम्बर, 2025 से नजरबाग स्टेशन पर 13:49 बजे पहुंचेगी और 13:50 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें