Mela unreserved trains: राजकोट, परिक्रमा मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें
Mela unreserved trains: परिक्रमा मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु राजकोट–मोरबी एवं राजकोट–जूनागढ़ के बीच चलेगी स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें
राजकोट, 31 अक्टूबर: Mela unreserved trains: जूनागढ़ में आयोजित होने वाले परिक्रमा मेला–2025 के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु राजकोट–मोरबी एवं राजकोट–जूनागढ़ के बीच “मेला स्पेशल” अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
1) राजकोट–मोरबी–राजकोट स्पेशल ट्रेन (44–44 फेरे)
ट्रेन संख्या 09522 राजकोट–मोरबी स्पेशल ट्रेन
राजकोट स्टेशन से प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन मध्याह्न 12.20 बजे मोरबी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09521 मोरबी–राजकोट स्पेशल ट्रेन
मोरबी से दोपहर में 13.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन शाम को 16.25 बजे राजकोट पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में यह ट्रेनें बिलेश्वर, खोराणा, कणकोट, सिंधावदर, अमरसर और मकनसर स्टेशनों पर ठहरेंगी।
ये स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार 01 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी।
2) राजकोट–जूनागढ़–राजकोट विशेष ट्रेन (8–8 फेरे)
ट्रेन संख्या 09221 राजकोट–जूनागढ़ स्पेशल ट्रेन
राजकोट स्टेशन से मध्यरात्रि 00.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन 02.40 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09222 जूनागढ़–राजकोट स्पेशल ट्रेन
जूनागढ़ से प्रातः 03.35 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन सुबह 07.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में यह ट्रेनें भक्तिनगर, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वडाल स्टेशनों पर ठहरेंगी।
ये विशेष ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार 01 नवंबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक, 04 नवंबर 2025 एवं 07 नवंबर 2025 को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी।
यह भी पढ़ें:- National unity rally: राजकोट मंडल में निकाली गई राष्ट्रीय एकता रैली
उल्लेखनीय है कि ये सभी ट्रेनें पूर्णतः अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें होंगी।
यात्रीगण इन ट्रेनों के ठहराव, समय-सारणी एवं संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं।


