Mahashivratri train canceled: महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन निरस्त
Mahashivratri train canceled: 28 फरवरी को राजकोट और जूनागढ़ के बीच चलने वाली महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन निरस्त

राजकोट, 27 फरवरी: Mahashivratri train canceled: जूनागढ़ में लगे “महाशिवरात्रि मेला” में यात्रियों की भीड़ में हुई अत्यधिक कमी को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा 28.02.2025 को राजकोट-जूनागढ़ और जूनागढ़-राजकोट “महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेनों” को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें