Mahakumbh Train: राजकोट से बनारस के लिए चलायी जाएंगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
Mahakumbh Train: महाकुंभ मेले के अवसर पर राजकोट से बनारस के लिए चलायी जाएंगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

राजकोट, 19 दिसंबर: Mahakumbh Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा महाकुंभ मेला-2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए 2 जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी जो राजकोट मंडल से होकर चलायी जाएंगी। यह ट्रेनें राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर चलायी जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:
- ट्रेन संख्या 09537/09538 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (06 फेरे)
ट्रेन संख्या 09537 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल राजकोट से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 06, 15 और 19 फरवरी, 2025 को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09538 बनारस-राजकोट महाकुंभ मेला स्पेशल बनारस से 19.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.10 बजे राजकोट पहुंचेगी। यह ट्रेन 07, 16 और 20 फरवरी, 2025 को चलेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वांकानेर, सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
- ट्रेन संख्या 09591/09592 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09591 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल 22 फरवरी, 2025 को वेरावल से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी, राजकोट अगले दिन सुबह 05.55 बजे और तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09592 बनारस-वेरावल महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी, 2025 को बनारस से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन राजकोट सुबह 03.47 बजे और वेरावल 09:00 बजे पहुँचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर जं., विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09537 तथा 09591 की बुकिंग 24 दिसंबर, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें