Kisan Kalyan: किसानों का कल्याण, उत्तर प्रदेश की पहचान-रविन्द्र जायसवाल
Kisan Kalyan: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक दिया गया
- वाराणसी के 96 आश्रित परिवारों को 4.825 करोड़ की मिली सहायता राशि

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 जून: Kisan Kalyan: अंबेडकरनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 11690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ रुपये की सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नवीन सर्किट में दिखाया गया। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार किसान भाईयों एवं उनके परिवारों के साथ खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें:- Ropeway under construction: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे निर्माणाधीन रोपवे स्थल हुआ क्षतिग्रस्त
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि किसानों का कल्याण, उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी हैं। कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत कृषक की परिभाषा का विस्तार करते हुए खतौनी में पंजीकृत खातेदार/सह-खातेदार के साथ-साथ उनके परिवार के ऐसे कमाऊ सदस्यों को भी शामिल किया गया है, जिनकी आजीविका का मुख्य स्त्रोत खातेदार/सह-खातेदार के नाम पंजीकृत भूमि से होने वाली कृषि आय है तथा ऐसे भूमिहीन व्यक्ति जो पट्टे या बटाई पर प्राप्त भूमि पर कृषि कार्य करते हैं तथा जिनकी आजीविका का मुख्य साधन ऐसे पट्टे या बटाई पर ली गई भूमि पर कृषि है। इस कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के 96 आश्रित परिवारों को 4.775 करोड़ रुपये की सहायता राशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी/जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह, विधायक रोहनिया सुनील पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, एडीएम एफआर वन्दिता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अमित कुमार व अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।