Kashi Sansad Rojgar Mela

Kashi Sansad Rojgar Mela: काशी सांसद रोजगार मेला में है नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

  • आगामी 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में वृहद स्तर पर होगा काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन
  • register.kashisansadrojgarmela.com पर 29 दिसंबर तक अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का उठा सकते हैं लाभ
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 22 दिसंबर:
Kashi Sansad Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से वाराणसी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आगामी 04 एवं 05 जनवरी को राजकीय आई0टी0आई0, करौंदी में वृहद स्तर पर काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। शनिवार को विकास भवन सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने आदि की कार्यवाही पूरी तरह निःशुल्क है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष काशी सांसद रोजगार मेला में 11200 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया था। इस बार रोजगार मेला में 14 से 15 हजार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मेला में 300 से अधिक कंपनियां प्रतिभाग कर लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगी।

यह भी पढ़ें:- NDRF jawan saved woman’s life: गंगा में डूब रही महिला की जान बचाई एन डी आर एफ के जवान ने

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जिन लोगों को सेवायोजित किया गया था, उन सेवायोजित बच्चों से भी सम्पर्क कर यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि वह लोग अभी भी सेवायोजित हैं। कभी-कभी देखने और सुनने को मिलता हैं कि कंपनियां 3-4 महीने बाद नौकरी से निकाल देते है, यदि ऐसी जानकारी मिलती है, तो ऐसी कंपनियों को मेला में आने से रोका भी जायेगा।उन्होंने बताया कि अब तक 9 हजार से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि आईटीआई, करौंदी में 25 दिसम्बर से सीवी बनवाने व फार्म भरने आदि की भी व्यवस्था होगी। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 से अधिक बहुप्रतिष्ठित कम्पनियॉं प्रतिभाग करेंगी।

रोजगार मेला में प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी, नेटेप्स, जोमेटो, साइन्सों आई0टी0 सल्यूशन प्रा0लि0, फ्लिपकार्ट, एमजॉन, क्वीसकार्प, एस0 आई0 एस0 सिक्योरिटी, होटल ताज ग्रुप, दी किंग रेस्टोरेंट, स्किल इण्डिया इन्टरनेशनल, जे0एच0वी0 कंस्ट्रक्शन, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, लावा, बजाज मोटर्स, डिक्सन मोबाइल, हिण्डालको इण्डस्ट्रीज, जी4एस सिक्योरिटी, एल एण्ड टी, टाटा मोटर्स, वालकरू इण्टरनेशनल, जे0के सीमेन्ट, एम आर एफ टायर, हैप्पी लाईफ इत्यादि कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी।

काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में रू0 180000/- से रू0 600000/- वार्षिक पैकेज पर कम्पनियो द्वारा नियुक्ति किया जायेगा। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में बेरोजगार अभ्यथिैयों को प्रतिभाग को पंजीयन करने हेतु प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों को किसी भी तरह से कोई परेशानी न होने पाये। साथ ही काशी सांसद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए register.kashisansadrojgarmela.com पोर्टल विकसित किया गया हैं।

Buyer ads

उन्होंने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया है कि register.kashisansadrojgarmela.com पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कराकर निःशुल्क रूप से इस सुअवर का लाभ उठा सकते हैं। काशी सांसद रोजगार मेला-2025 में कक्षा-5/ कक्षा-8/हाईस्कूल/इण्टर/आई0टी0आई0/डिप्लोमा/नर्सिग/फार्मेसी/स्नातक/परास्नातक/बी0बी0ए0/एम0बी0ए0/बी0टेक/एम0टेक0 डिग्री वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है. किसी भी तरह की जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से सम्पर्क कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें