Joint Committee for Asi River: असि नदी के पुनरुद्धार हेतु तीन विभागों की बनी संयुक्त कमेटी
Joint Committee for Asi River: वी डी ए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम और राजस्व विभागों की संयुक्त कमेटी के प्रभावी प्रबंधन हेतु, अपर सचिव डॉ गुणाकेश शर्मा को नोडल ऑफिसर किया नियुक्त

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 20 दिसंबर: Joint Committee for Asi River: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अस्सी नदी के पुनरुद्धार हेतु गतिमान परियोजना में वाराणसी नगर में अस्सी नदी के सम्पूर्ण प्रवाह क्षेत्र में नदी की चौड़ाई तथा अस्सी नदी से प्रभावित तालाबो यथा कर्दमेश्वर तालाब के पास पोखरी, कंदवां एवं कंचनपुर तालाबों/पोखरा की भू-स्वामित्व तथा राजस्व अभिलेखों के अनुसार जांच एवं सीमांकन कर पत्थर लगाने की कार्यवाही हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़ें:- VDA housing scheme: वी डी ए के लाल पुर आवासीय योजना के लाभार्थी को दिलाया गया कब्जा
इस टीम द्वारा परियोजना के समस्त स्टैक होल्डर से समन्वय स्थापित करते हुये वाराणसी नगर में अस्सी नदी के सम्पूर्ण प्रवाह क्षेत्र में नदी की चौड़ाई तथा अस्सी नदी से प्रभावित तालाबो यथा कर्दमेश्वर तालाब के पास पोखरी, कंदवां एवं कंचनपुर तालाबों/पोखरा की भू-स्वामित्व तथा राजस्व अभिलेखों के अनुसार जांच एवं सीमांकन कर पत्थर लगाने की कार्यवाही कराएगी।

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कार्य के सुचारु एवं समयबद्ध सम्पादन एवं प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से, डा. गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव, वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी को कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित किया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें