Jamnagar-Vadodara Intercity Updates: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी
Jamnagar-Vadodara Intercity Updates: 25 जून को जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी

राजकोट, 23 जून: Jamnagar-Vadodara Intercity Updates: पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर वासद-रनोली स्टेशनों के बीच ब्रिज नं. 624 पर री-गर्डरिंग कार्य हेतु 25 जून, 2025 को मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते राजकोट मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। विवरण इस प्रकार है:
आंशिक निरस्त ट्रेन
25 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद-वडोदरा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें:- Employees Honored: राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेन
25 जून, 2025 की ट्रेन संख्या 12477 जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस मार्ग में 50 मिनिट रेगुलेट होगी।
ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
