Intercity train canceled: भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन, गांधीग्राम और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

Intercity train canceled: 16 फरवरी से अगले चार महीने तक भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन, गांधीग्राम और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 15 फ़रवरी: Intercity train canceled: ट्रेन नंबर 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी कारणों से 16 फरवरी, 2024 से अगले चार महीने के लिए साबरमती और गांधीग्राम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
तदनुसार 16 फरवरी, 2024 से 15 जून, 2024 तक ट्रेन नंबर 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भावनगर से गांधीग्राम तथा गांधीग्राम से भावनगर के बीच होगा तथा इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान साबरमती स्टेशन पर नहीं होगा।

Nagpur-Kolhapur Special Train: मध्य रेल सीएसएमटी से नागपुर-कोल्हापुर के लिए चलाएगा विशेष ट्रेन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें