BHU battery

IIT BHU E-golf cart: आई आई टी बी एच यू मे दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु शुरू हुई नई पहल

IIT BHU E-golf cart: दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा हेतु आईआईटी (बीएचयू), में समर्पित ई-गोल्फ कार्ट सेवा के शुभारंभ से दिव्यांग छात्र हुये हर्षित

  • IIT BHU E-golf cart: 6 सीटर बैटरी चलित ई गोल्फ कार्ट का निर्माण किया है सुकू एवरग्रीन इंडिया ने, इसका शुभारम्भ किया निदेशक प्रो अमित पात्रा ने
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को यह सुविधा हास्टल से अकादमिक ब्लॉक और वापिस हास्टल तक के लिए हो गई है शुरू
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 नवम्बर:
IIT BHU E-golf cart: सुलभता और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू), वाराणसी ने अपने दिव्यांग विद्यार्थियों (PwD) के लिए एक समर्पित ई-गोल्फ कार्ट सेवा का शुभारंभ किया।

यह नई छह-सीटर, बैटरी चालित ई-गोल्फ कार्ट, (IIT BHU E-golf cart) जिसे सुकू एवरग्रीन इंडिया द्वारा निर्मित किया गया है और जिसमें सुरक्षा हेतु फायर एक्सटिंग्विशर भी लगाया गया है. इसका उद्घाटन प्रो. अमित पात्रा, निदेशक, आईआईटी (बीएचयू), ने किया. उद्घाटन का आयोजन पी. सी. रे छात्रावास में किया गया, जहाँ संस्थान में सर्वाधिक दिव्यांग विद्यार्थी निवास करते हैं।

यह वाहन नियमित रूप से संचालित होगा तथा निर्धारित मार्ग पर विद्यार्थियों को उनके छात्रावासों से अकादमिक ब्लॉकों तक लाने-ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा। यह सेवा प्रतिदिन शाम 6:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जिससे शिक्षण समयावधि पूर्ण रूप से आच्छादित हो सके। यह सेवा उन दिव्यांग विद्यार्थियों की गतिशीलता को सुगम बनाने के लिए समर्पित है, जिन्हें स्वयं अकादमिक कॉम्प्लेक्स तक पहुँचने में कठिनाई होती है, ताकि उन्हें शारीरिक सुविधा, सुरक्षा और समय पर शैक्षणिक एवं अनुसंधान संसाधनों तक पहुँच मिल सके।

यह पहल छात्र कल्याण डीन कार्यालय (DoSA) द्वारा स्टूडेंट जिमखाना के सहयोग से आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार (डीन, छात्र कल्याण), डॉ. राकेश कुमार सिंह (चेयरमैन, काउंसिल ऑफ वार्डन्स), डॉ. संजय सिंह (मुख्य अनुशासनाधिकारी), सुमित कुमार विश्वास (रजिस्ट्रार, आईआईटी बीएचयू), डॉ. अखिलेंद्र प्रताप सिंह (प्रशासनिक वार्डन, पी. सी. रे छात्रावास) सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:- Varanasi Under Construction Projects: निर्माणाधीन होटल परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

अवसर पर प्रो. अमित पात्रा, निदेशक, आईआईटी (बीएचयू), ने कहा कि यह पहल आईआईटी (बीएचयू) परिसर को अधिक समावेशी, सुलभ और छात्र हितैषी बनाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रत्येक छात्र को बिना किसी भौतिक बाधा के अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का समान अवसर मिलना चाहिए। ई-गोल्फ कार्ट सेवा (IIT BHU E-golf cart) इसी दिशा में एक छोटा किंतु सार्थक कदम है, जो हमारे दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुविधा और गरिमा सुनिश्चित करेगी।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें