train 8

General Coach: राजकोट-वेरावल पैसेंजर ट्रेन में लगाए जाएंगे 11 अतिरिक्त जनरल कोच

General Coach: यात्रियों की सुविधा हेतु राजकोट-वेरावल पैसेंजर ट्रेन में लगाए जाएंगे 11 अतिरिक्त जनरल कोच

राजकोट, 01 नवम्बर: General Coach: यात्रियों की बढ़ती मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट-वेरावल पैसेंजर ट्रेन में अस्थायी रूप से 11 अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

विवरण निम्नानुसार है –

• ट्रेन संख्या 59421 (राजकोट–वेरावल पैसेंजर) में दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 तक 11 अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।

• ट्रेन संख्या 59422 (वेरावल–राजकोट पैसेंजर) में दिनांक 01 नवंबर, 2025 से 01 जनवरी, 2026 तक 11 अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- AI in Neurology: भारतीय अकादमी ऑफ़ न्यूरोलॉजी कांफ्रेंस मे अमेरिकी चिकित्सक डॉ रोहित दास का प्रेरक व्याख्यान

यह अस्थायी वृद्धि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिल सके एवं उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित बन सके।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें