Ganpati Special Trains: विश्वामित्री से रत्नागिरी के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें
Ganpati Special Trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी विश्वामित्री से रत्नागिरी के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनें

वडोदरा, 19 अगस्त: Ganpati Special Trains: गणपति महोत्सव 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा विश्वामित्री-रत्नागिरी- विश्वामित्री स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
- ट्रेन संख्या् 09120/09119 विश्वामित्री – रत्नागिरी- विश्वामित्री (साप्ताहिक) स्पेशल [03 फेरे]
ट्रेन संख्या 09120 विश्वामित्री – रत्नागिरी स्पेशल सोमवार को विश्वामित्री से सुबह 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 20:00 बजे रत्नागिरी पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अगस्त एवं 01 और 08 सितंबर, 2025 को चलेगी।

यह भी पढें:- DRM honored the Pointsman: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम ने पॉइंट्समैन को किया सम्मानित
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09119 रत्नागिरी – विश्वामित्री स्पेशल सोमवार को रत्नागिरी से रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:45 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अगस्त एवं 01 और 08 सितंबर, 2025 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, दहानु रोड, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, पेन, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, एवं संगमेश्वर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09120 की बुकिंग 20 अगस्त, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेनें विशेष किराये पर स्पेसशल ट्रेन के रूप में चलेंगी।
ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें