train coach 2

Extra Coach: पश्चिम रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच

Extra Coach: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद मंडल की चार जोड़ी ट्रेनों में जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

google news hindi

अहमदाबाद, 26 जून: Extra Coach: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद मंडल से चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  1. ट्रेन संख्या 22920/22919 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद हमसफर एक्सप्रेस में 01 जुलाई 2024 से अहमदाबाद से तथा 03 जुलाई 2024 से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से दो कोच थर्ड एसी के अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
  2. ट्रेन संख्या 19411/19412 साबरमती-दौलतपुरचौक-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में 07 जुलाई 2024 से साबरमती से तथा 8 जुलाई 2024 से दौलतपुर चौक से एक थर्ड एसी, 3 स्लीपर तथा एक जनरल श्रेणी का कोच अतिरिक्त जोड़ा जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 09425/09426 साबरमती-हरिद्वार-साबरमती स्पेशल ट्रेन में 01 जुलाई 2024 से 29 जुलाई 2024 तक साबरमती से तथा 2 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक हरिद्वार से दो थर्ड एसी के कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।
  4. ट्रेन संख्या 09405/09406 साबरमती-पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन में 2 जुलाई 2024 से 24 सितंबर 2024 तक साबरमती से तथा 4 जुलाई 2024 से 26 सितंबर 2024 तक पटना से एक थर्ड एसी और दो स्लीपर श्रेणी के कोच अतिरिक्त जोड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- Disha Patani: दिशा पाटनी ने बालकनी में दिए सिजलिंग पोज, फैंस पर गिराई हुस्न की बिजलियाँ

ट्रेनों के ठहराव, मार्ग और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें