Employees of Rajkot division honored: राजकोट मंडल के 5 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
Employees of Rajkot division honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 5 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

राजकोट, 05 मई: Employees of Rajkot division honored: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 5 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजकोट मंडल के यातायात, बिजली विभाग (कर्षण) एवं इंजीन्यरिंग विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड जनवरी और फरवरी 2025 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में
- शांतीजी एम (पॉइंट्समेन-पिपली)
- सुरेश शर्मा (लोको पायलट गुड्स- सुरेंद्रनगर)
- मनोज पी भालारा (लोको पायलट मेल – राजकोट)
- राकेश चौरसिया (लोको पायलट मेल – राजकोट)
- सोनू कुमार (ट्रैक मेंटेनर गैंग न.-52- खंभालिया) शामिल हैं।

उपरोक्त रेलकर्मियों द्वारा गाड़ी संचालन के दौरान गाड़ी मे असामान्यता को नोटिस करना, ट्रेक में असामान्य झटका महसूस करना, रेल फ्रेक्चर नोटिस करना इत्यादि कार्य किया गया। इनके सतर्क होने के कारण संभावित दुर्घटनायें होने से बच गयी। इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( पूर्व ) निखिल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) मीठा लाल मीना उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें