Diverted route of Porbandar-Muzaffarpur Exp: पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तित
Diverted route of Porbandar-Muzaffarpur Exp: 11 दिसंबर की पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी
राजकोट, 09 दिसम्बर: Diverted route of Porbandar-Muzaffarpur Exp: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर–मदार सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग संख्या 44 पर मेंटेनेंस कार्य हेतु ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के चलते 11 दिसंबर, 2025 को पोरबंदर स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाया अजमेर की जगह आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया दौराई–मदार जंक्शन बायपास लाइन से संचालित किया जाएगा।
इस तरह यह ट्रेन अजमेर स्टेशन पर नहीं जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दौराई एवं मदार जंक्शन स्टेशनों पर इस ट्रेन को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें:- Bandra-Gorakhpur Train Update: रेलवे ब्लॉक से बांद्रा–गोरखपुर ट्रेन की सेवाएं प्रभावित
रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।


