Digital Payment: डिजिटल भुगतान में वडोदरा मंडल अग्रणी
Digital Payment: पश्चिम रेलवे में पीआरएस काउंटरों पर डिजिटल भुगतान को अपनाने में वडोदरा मंडल अग्रणी

वडोदरा, 01 जुलाई: Digital Payment: भारतीय रेलवे द्वारा डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, 29 जून 2025 को पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों में पीआरएस काउंटरों पर डिजिटल भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गई।
इस समीक्षा में वडोदरा मंडल ने 40% डिजिटल भुगतान के साथ सभी मंडलों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह प्रदर्शन यात्रियों की बढ़ती डिजिटल जागरूकता के साथ-साथ मंडल द्वारा किए गए संगठित एवं सतत प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।
वडोदरा मंडल द्वारा किए गए प्रमुख प्रयास इस प्रकार हैं:
यह भी पढ़ें:-
Himani Khare: हिमानी खरे दिल्ली की वो मॉडल जो बन गईं लाखों की पसंद
- यात्रियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए लगातार परामर्श (counselling) किया जा रहा है।
- यात्रियों में डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए हैं।
- पोस्टर एवं नोटिस विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर चिपकाए गए हैं ताकि यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लाभों की जानकारी दी जा सके।
- मंडल ने समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान (special drives) चलाए हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को नकद भुगतान से हटाकर डिजिटल भुगतान की ओर प्रेरित करना रहा है।
उल्लेखनीय है कि वडोदरा मंडल के अंतर्गत आने वाले अंकलेश्वर (89.54%), गोधरा (82.78 %) तथा वडोदरा (59.31%) स्टेशनों ने डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
पश्चिम रेलवे यात्रियों को सुविधाजनक, पारदर्शी एवं तेज सेवा प्रदान करने हेतु डिजिटल माध्यमों को अपनाने के लिए सतत प्रयासरत है और भविष्य में भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा।
